शनिवार, 27 सितंबर 2025

लखनऊ :गरबा एवंडांडिया कार्यक्रम की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर संगठन ने सौपा ज्ञापन।।||Lucknow:The organization submitted a memorandum regarding security arrangements for the Garba and Dandiya events.||

शेयर करें:
लखनऊ :
गरबा एवंडांडिया कार्यक्रम की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर संगठन ने सौपा ज्ञापन।।
दो टूक : नवरात्र पर्व पर गरबा एवं डांडिया कार्यक्रमों में मर्यादा, समय-सीमा एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ ने शनिवार को लखनऊ एडीएम प्रशासन को प्रार्थना पत्र सौपा
विस्तार : 
धीरज सोनकर जिला मंत्री लखनऊ दक्षिण विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के पावन पर्व पर लखनऊ नगर एवं आसपास क्षेत्रों में गरबा एवं डांडिया जैसे धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जाता है। यह हमारे धार्मिक आस्था एवं परंपरा का महत्वपूर्ण अंग हैं।
किन्तु गत वर्षों में देखा गया है कि ऐसे कार्यक्रमों में अनावश्यक भीड़, लव जिहाद, अश्लील गानों का प्रयोग, रात्रि में देर तक कार्यक्रम चलना तथा बाहरी असामाजिक तत्वों की उपस्थिति जैसी समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं, जिससे धार्मिक भावना आहत होती है एवं कानून-व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक आदेश जारी करने की कृपा करें –
1. प्रवेश पर पहचान-पत्र की अनिवार्यता – कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आधार कार्ड अथवा अन्य सरकारी पहचान-पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाए।
2. केवल श्रद्धालुओं को अनुमति – यह कार्यक्रम धार्मिक हैं, अतः केवल हिंदू समुदाय के श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाए।
3. समय-सीमा का पालन – रात्रि 10:00 बजे के पश्चात कार्यक्रम न चलाए जाएँ ताकि महिला सुरक्षा व ध्वनि प्रदूषण एवं कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण बना रहे।
4. अश्लील एवं भड़काऊ गानों पर रोक – केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक गाने ही बजाए जाएँ।
5. सुरक्षा व्यवस्था – पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
हमें विश्वास है कि आप हमारे धार्मिक भावनाओं एवं नगर की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उचित दिशा-निर्देश जारी कर इस पर्व को शांतिपूर्ण, मर्यादित एवं गरिमामय बनाने का कष्ट करेंगे।