मंगलवार, 23 सितंबर 2025

लखनऊ :भाईयों ने साजिश के तहत बहन के प्रेमी को घर बुलाकर पीट-पीटकर की हत्या।||Lucknow:The brothers conspired to call their sister's lover home and beat him to death.||

शेयर करें:
लखनऊ :
भाईयों ने साजिश के तहत बहन के प्रेमी को घर बुलाकर पीट-पीटकर की हत्या।
दो समुदाय का मामला देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना सआदतगंज क्षेत्र हातानूरबेग मे एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन के प्रेमी को घर बुलाकर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दिया। मृतक युवक का आरोपी की बहन से चार साल से प्रेम प्रसंग चर रहा था।जिससे परिवार वाले नाराज़ थे। फिलहाल सूचना पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश मे जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना सआदतगंज क्षेत्र  हाता नूर बेग लकड़मंडी इलाके में हिमालय प्रजापति
 ने भाईयों के साथ मिलकर साजिश के तहत सोमवार देर रात शादी की बात करने के लिए बहन के प्रेमी 26 वर्षीय अली अब्बास को घर बुलाकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर और ईंट से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।जबकि एक साथी फरार हो गया है जिसकी तलाश मे जुटी हुई है।
DCP पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 23.09.2025 को प्रातः 05.40 बजे थाना सआदतगंज पर हत्या होने के सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर तत्काल थाना स्थनीय पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि मृतक अली अब्बास पुत्र आरिफ जमीर निवासी हातानूर बेग थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष को पड़ोस में रहने वाले हिमालय प्रजापति ने अपने घर पर बुलाकर सोनू व सौरभ प्रजापति के साथ मिलकर अली अब्बास उपरोक्त को लाठी डंडो से मारा पीटा, लहूलुहान कर दिया जिससे अली अब्बास उपरोक्त के सिर में चोट लगी, जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर ले जाया गया जहां पर अली अब्बास उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की जा रही है। मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सौरभ प्रजापति,हिमालय प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फरार आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं। पुलिस हिरासत में लिये गये भाईयों ने बताया कि अली अब्बास का उनकी बहन से काफी दिनों से प्रेम प्रंसग चल रहा था समझाने के बावजूद नही माना। जिससे रंजिशन हम लोगों ने अली अब्बास को अपने घर पर बुलाकर मारा-पीटा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
DCP पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव की बाईट-