लखनऊ :
पीडब्ल्यूडी विभाग में करोड़ों के भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए लोकायुक्त से की मांग।
दो टूक : आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पीडब्ल्यूडी विभाग में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में लोकायुक्त को शिकायत कर जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इटौंजा- कुर्सी- देवा- चिनहट मार्ग के 4 लेन में परिवर्तन के संबंध में प्राप्त अभिलेखों के अनुसार इस मार्ग पर 23 तथा 45 किलोमीटर पर पड़ने वाले दो पुलों का काम पहले पीडब्ल्यूडी को आवंटित किया गया. इस संबंध में राज्य सेतु निगम के एमडी की उत्तर प्रदेश में 60 मीटर से लंबे पुल सेतु निगम द्वारा बनाए जाने के नियम संबंधी अपत्ति पर इसे नियमानुसार सेतु निगम को दे दिया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद शासन ने एक बार फिर पलटी मारते हुए यह काम पीडब्ल्यूडी को दे दिया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पहले इस काम हेतु 210 करोड़ का टेंडर निकाला गया और बाद में उसी काम के टेंडर को 301 करोड रुपए का बताया गया, जो एक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए किया बताया गया है.
इसके अलावा अमिताभ ठाकुर ने बलिया और गोरखपुर जिले के कुल 980 करोड़ रुपए के 6 ऐसे टेंडर के मामले प्रेषित किए, जिनमें बलिया के एक फर्म छात्र शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को ही बार-बार टेंडर मिले।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अभिलेखों से इन मामलों में एक कार्टेल के बनने की स्पष्ट स्थिति दिखती है. साथ ही इन छहों मामलों में ओवर प्राइसिंग तथा मौके पर निम्नस्तरीय काम के भी आरोप हैं उन्होंने लोकायुक्त से इन आरोपों की जांच व कार्यवाही की मांग की है।