दिनदहाड़े आटो ड्राइवर की गला रेत कर दोस्त ने की हत्या।
◆ग्रामीणों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र उन्मेद खेड़ा मोड़ के पास सोमवार को दिनदहाड़े आरोपी ने ऑटो को बीच सड़क पर रोक कर आटो चालक की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे तब तक ऑटो चालक की मौत हो चुकी थी। हालांकि लोगों ने हत्या आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया और पुलिस छानबीन एवं आवश्यक कार्रवाई मे जुट गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र गदियाना गॉव निवासी पवन रावत पुत्र स्व० शिव राम आटो चला कर परिजनों का पालन पोषण करता था।
सोमवार सुबह पवन रावत ऑटो लेकर काम पर जा रहा था। तभी रास्ते में उसी के गांव का रहने वाले मोहित ने सामने आकर जबरदस्ती आटो रुकवा लिया और पवन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब तक आस पास के लोग पहुंच पाते तब तक मोहित ने पवन का गला रेत दिया और भागने लगा। हालांकि लोगों ने दौड़कर आरोपी मोहित को पकड़ लिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी को हिरासत मे लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 2 साल पहले मृतक पवन रावत ने बहन की शादी में मोहित से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। उसी पैसों को मोहित आए दिन मांगता रहता है, लेकिन पवन हमेशा मना कर देता था। डेढ़ महीने पहले ही उसने नया ऑटो खरीद लिया था। जिससे नाराज़ होकर मोहित उसे मारने की फिराक में था और मौका पाते ही सोमवार को उसके ही ऑटो में पवन को मौत के घाट उतार दिया।
◆मृतक आटो चलाकर घर का चलाता था खर्चा ।
जानकारी के अनुसार मृतक पवन के पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है पवन ने डेढ़ महीने पहले एक ऑटो खरीदा था उसी से पवन घर का पूरा खर्च चलाता था। साथ ही घर के खर्च के लिए बहुत मेहनत कर रहा था। सोमवार सुबह पवन रावत ऑटो लेकर काम पर जा रहा था। तभी रास्ते में उसी के गांव का रहने वाले उसके दोस्त मोहित ने सामने आकर जबरदस्ती आटो रुकवा लिया और पवन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। वहीं फील्ड यूनिट एवं उच्चाधिकारीगण मौके पर पहुच गए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
◆D CP साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र आटो चालक पवन हत्याकांड मामले मे आरोपी मोहित को बेपन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मृतक के परिजन की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
◆मृतक आटो चालक की आटो-