नोएडा में शिवपाल यादव का पावर शो, कहा- भाजपा खत्म करना चाहती है संविधान व लोकतंत्र!!
भाजपा पर सीधा हमला
शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "भाजपा सरकार संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते जनता नहीं चेती तो देश तानाशाही की ओर बढ़ जाएगा।
2027 चुनाव पर दांव
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी करें। शिवपाल ने दावा किया कि इस बार निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है और जनता भाजपा के झूठे वादों से ऊब चुकी है।
भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विकाश यादव, रामवीर यादव, सुनील चौधरी, मनोवर सैफी, रोहित यादव, सतवीर यादव, राणा मुखर्जी, राजेश अंबावत, हरपाल सिंह, शालिनी खारी, बिन्दर यादव, नरेश यादव, बबलू चौहान, दीपक यादव, भीष्म यादव, गौरव डेढ़ा, शिवराम यादव, रविंद्र यादव, कुलदीप, कृपाशंकर, सुमित अंबावत, महकार तंवर, नीर अवाना, उदय सिंह जाटव, वीरपाल प्रधान, शेखर यादव, संतोष, कृष्ण कुमार, महेश जाटव, अक्षय सिंह भाटी, जयवीर गुर्जर, बब्बू यादव, लोकेश यादव, गौरव यादव, राहुल यादव, आरती सिंह, राजेश कुमार, गौरव, काजल, कोमल, तनु मित्तल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।