बुधवार, 10 सितंबर 2025

लखनऊ : कैंसर संस्थान में अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी यूनिट की हुई स्थापना।||Lucknow : State-of-the-art digital mammography unit established in Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कैंसर संस्थान में अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी यूनिट की हुई स्थापना।
◆स्तन कैसर का इलाज हुआ आसान।
।।डी एस चौबे।।
राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी यूनिट - Hologic Selenia Dimensions 3D स्थापित की गई है जो उत्तर प्रदेश में स्तन कैंसर के निदान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रगति है।
 ₹5.15 करोड़ की लागत से स्थापित यह उन्नत मशीन भारत के कुछ ही केंद्रों में उपलब्ध है। यह प्रणाली श्री-डायमेंशनल (3D) डिजिटल मैमोग्राफी (टोमोसिंथेसिस) प्रदान करती है, जो उच्च गुणवत्ता वाली छवियाँ उपलब्ध कराती है और विशेष रूप से घने स्तनों में छोटे और शुरुआती घावों की पहचान में सहायक है। इसमें कॉन्ट्रास्ट-एन्हांस्ड मैमोग्राफी की सुविधा भी है, जो संदिग्ध क्षेत्रों को और स्पष्ट रूप से दर्शाती है तथा शीघ्र और सटीक निदान में मदद करती है। इस प्रणाली की विशेषता इसकी बायोप्सी क्षमता है, जिसमें स्टीरियोटैक्टिक बायोप्सी और 3D टोमोसिंथेसिस-निर्देशित बायोप्सी शामिल हैं, जिससे अत्यंत छोटे या गहराई में स्थित कैंसरग्रस्त घावों का भी सटीक नमूना लिया जा सकता है।
इस अत्याधुनिक डिजिटल मैमोग्राफी मशीन की स्थापना से स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और उपचार के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है। रोगी सेवा के अतिरिक्त, यह सुविधा संस्थान में शोध, प्रशिक्षण और शैक्षणिक गतिविधियों को भी मजबूत बनाएगी। इस नई तकनीकी उपलब्धि के साथ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के रोगियों को विश्वस्तरीय कैंसर देखभाल उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया है।