बुधवार, 10 सितंबर 2025

लखनऊ : नाम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण काम कर रहा कैंसर संस्थान : प्रो0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट।||Lucknow : Cancer Institute is doing quality work as per its name : Prof. Madan Lal Brahma Bhatt.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नाम के अनुसार गुणवत्तापूर्ण काम कर रहा कैंसर संस्थान : प्रो0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट।
दो टूक : उत्तर प्रदेश का प्रतिष्ठित कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान अत्याधुनिक वैश्विक तकनीक व गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के साथ कैंसर मरीजों को उच्चतम स्तर का उपचार प्रदान कर रहा है और उ0प्र0 सरकार से संस्थान हेतु लगातार सहयोग मिल रहा है यह बाते प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो0 मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने कही।
विस्तार
राजधानी लखनऊ सुल्तानपुर मार्ग पर स्तिथ कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान अपने विश्वस्तरीय मशीनों, योग्य चिकित्सकों व उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ कैंसर रोगियों के उपचार में उच्च मानक स्थापित कर रहा है मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलने संस्थान की लोकप्रियता बढ़ी है और यहां सूदूर ग्रामीणांचल व शहर से आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 
संस्थान मे छ: दिन चलती है ओपीडी।
संस्थान के निदेशक प्रो0  मदन लाल ब्रह्म भट्ट ने बताया कि कैंसर संस्थान में सप्ताह में छः दिन ओपीडी सेवा संचालित है। रोजना लगभग 400 मरीज ओपीडी से लाभान्वित हो रहे हैं हमारे सभी संकाय विभाग सक्रिय रूप से संचालित हो रहे हैं। संस्थान में 280 इन्डोर वेड संचालित है। जिसे शीघ्र ही 500 करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही कैंसर संस्थान में आठ आपरेशन थियेटर के माध्यम से प्रति सप्ताह औसत 12 से 15 सर्जरी की जा रही है।
बढते मरीजों को देख विशेषज्ञ चिकित्सकों व कार्मिकों की गई नियुक्ति।
प्रो० भट्ट ने कहा कि संस्थान के कार्यक्षमता में वृद्धि हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में वृहत स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों व कार्मिकों की नियुक्ति की गयी है तथा उच्च वैश्विक तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक मशीनों की खरीद की गयी है। जिन प्रमुख मशीनों की खरीद की गयी है उनमें साइबर नाइफ, पेट सीटी, उच्चस्तरीय ब्रेकीथेरेपी डिजिटल रेडियोग्राफी, युएसजी मशीन के साथ लगभग 5.5 करोड़ की लागत से डीजीटल मेमोग्राफी युनिट का संचालन प्रमुख है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही टेमोथेरेपी, डिजिटल पैथालॉजी, न्यूरोसर्जिकल माइक्रोस्कोप की खरीद की जायेगी। संस्थान में विश्वस्तरीय बल्ड बैंक भी स्थापित किया गया है।
श्री भट्ट ने कहा कि संस्थान में चिकित्सा शिक्षा हेतु चार नये विभागों के संचालन के लिए मान्यता ली गयी है तथा शोध व नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आईआईटी जैसे संसथानों से 11 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं। उन्होंने मीडिया बन्धू से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जानकारी के अभाव में जो लोग इधर उधर भटक रहे हैं, उन्हें यहां की सुविधाओं के बारे में अवगत कराकर सुलभ एवं सस्ते उपचार हेतु प्रोत्साहित करें।
निदेशक ने बताया कि संस्थान में प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष, आयुष्मान भारत योजना, आसाध्य रोग योजना तथा पं0 दीनदयाल कैशलेस योजना से हजारों की संख्या में रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। इन योजनाओं के संचालन में सरकार का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है। संस्थान इन्फ्रास्टक्चर, मानव संसाधन पर्यावरण व रोगी कल्याण की दिशा में दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है।