लखनऊ :
सोते रहे घर के लोगो चोर चोरी कर ले गए लाखों का माल,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र न्यू पारा कालोनी मे बेखौफ चोरो तीन घरो से लाखों का समान व नगदी चोरी कर ले गई। जानकारी होने पर प्रभावित तीनो पीडितों ने थाना पारा मे सामूहिक तहरीर देकर FIR दर्ज कराया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार वैष्णवी, अनीता चौधरी, राजकुमार साहू, न्यू पारा कालोनी, निकट राजेश लान्ड्री के पास एस0के0 मिश्रा के मकान में किराए पर रहते हैं।
वैष्णवी ने बताया कि बीते 9 सितम्बर की मकान में रात करीब 2.15 पर कुछ अजात व्यक्ति घर में घूस कर घर का कीमती सामान (3 मोबाइल Vivo y 300 5G, Real me Narzo, Vivo T2x 5G, जिनका मोबाइल नं० क्रमशः 6394677113, 9793077266, 7510067091 है, तथा 17,000 रू0 नकदी) प्रार्थी 2, अनीता चौधरी का सामान (1 मोबाइल 1 Plus nod C elite 3 5G, जिसका मो0नं0 9336169417, तथा 15000 रू0 नकदी तथा दो जोड़ी चांदी की पायल, 2 जोड़ी कान की सोने की बाली, 1 सोने की चैन) प्रार्थी 3 राजकुमार का सामान (1) जोड़ी कान के टप्स सोने का, 1 सोने का मंगल सूत्र, 1 जोड़ी चांदी की पायल और 2 जोडी चादी की बिछिया तथा 5000 रू0 नकटी) चोरी हुआ हा। जब हम लोग जगे तब सारा सामान अस्त व्यस्त था।
सुबह जानकारी होने पर डायल 112 नम्बर पर पुलिस सूचना दी। पुलिस मौके पर आई। सभी से पूछताछ की तथा सभी अस्त सामान की वीडियोग्राफी कर थाने मे तहरीर देने की बात कह कर चली गई।
फिलहाल स्थानीय पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर 10 सितम्बर को FIR दर्ज कर अज्ञात चोरी की तलाश कर रही है।
