शनिवार, 13 सितंबर 2025

नोएडा प्राधिकरण ने 28 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, सरकारी ज़मीन पर हो रहा था अवैध निर्माण!!

शेयर करें:


नोएडा प्राधिकरण ने 28 लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा, सरकारी ज़मीन पर हो रहा था अवैध निर्माण!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा प्राधिकरण ने थाना सेक्टर-126 में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शाहपुर गोवर्धनपुर गांव में प्राधिकरण की अर्जित अधिसूचित भूमि पर देर रात चोरी-छिपे अवैध निर्माण कराया जा रहा था।


प्राधिकरण के वर्क सर्कल-9 के हरेंद्र मलिक की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भूमाफिया सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा और निर्माण कर रहे थे। चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर जब निर्माण कार्य जारी रहा तो प्राधिकरण ने पुलिस कार्रवाई कराई।


नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि अधिसूचित भूमि पर किसी भी तरह का कब्ज़ा या निर्माण क़ानूनन अपराध है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।