शनिवार, 13 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मां-बेटे की 13वीं मंजिल से गिरकर मौत!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मां-बेटे की 13वीं मंजिल से गिरकर मौत!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रहने वाली साक्षी चावला (37) पत्नी दर्पण चावला और उनका 11 वर्षीय पुत्र दक्ष चावला 13वीं मंजिल से गिर गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।


डीसीपी सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आगे की जांच की जा रही है।।