शनिवार, 13 सितंबर 2025

सूरजपुर पुलिस ने 6 लाख रुपये चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, नकदी बरामद!!

शेयर करें:


सूरजपुर पुलिस ने 6 लाख रुपये चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, नकदी बरामद!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गाड़ी से 6 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पूरे 6 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।


जानकारी के अनुसार, 11 सितंबर 2025 को वादी ने थाना सूरजपुर में तहरीर दी थी कि उसकी गाड़ी से 6 लाख रुपये और लैपटॉप चोरी कर लिए गए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो अभियुक्तों ने उसके साथ मारपीट भी की। इस मामले में थाना सूरजपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 सितंबर को कोर्ट के पास सर्विस रोड से लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दोनों अभियुक्तों—साहिल नागर (25 वर्ष) और रोहन शर्मा (23 वर्ष)—को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सूरजपुर और आसपास के रहने वाले हैं।


पुलिस के अनुसार, दोनों चोरों के कब्जे से 6 लाख रुपये नगद बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।।