शनिवार, 13 सितंबर 2025

जेवर थाने पर हंगामा: बीजेपी कार्यकर्ताओं संग मारपीट का आरोप, पूर्व सांसद संजीव बालियान पहुंचे!!

शेयर करें:


जेवर थाने पर हंगामा: बीजेपी कार्यकर्ताओं संग मारपीट का आरोप, पूर्व सांसद संजीव बालियान पहुंचे!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना परिसर में शनिवार को भारी हंगामा देखने को मिला। पनीर से लदी गाड़ी रोकने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के गंभीर आरोप लग गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता थाने पहुंच गए और पुलिस के रवैये पर नाराज़गी जताई।


पूर्व सांसद संजीव बालियान भी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ धरने में शामिल हो गए। थाने का सैकड़ों लोगों ने घेराव किया और पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाए।

पूर्व सांसद बालियान ने कहा—


“हमारी सरकार है, हमें दुख है कि थाने में आना पड़ रहा है।”


गाजीपुर और बाराबंकी की घटनाओं से जोड़कर देख रहे कार्यकर्ता


इससे पहले गाजीपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की लाठीचार्ज में एक कार्यकर्ता की मौत हो चुकी है। वहीं, बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटने का मामला तूल पकड़ चुका है। अब जेवर की घटना को कार्यकर्ता उसी कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं।


फिलहाल जेवर थाना परिसर में कार्यकर्ताओं का धरना जारी है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है ।।