लखनऊ :
लोक बंधु अस्पताल मे एक दिवसीय
जागरूकता अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन।
।।अभय प्रताप ।।
दो टूक : हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम अभियान में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में वन स्टॉप सेंटर कैंपस लोकबंधु श्री राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय एलडीए कालोनी में पोक्सो एक्ट के प्रावधानों एवं प्रणाली पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, अर्चना सिंह, अधिवक्ता आंचल गुप्ता, चौकी प्रभारी शालिनी सोनकर महिला आरक्षी रविंद्र पाठक, व हब फॉर एंपावरमेंट से जिला मिशन समन्वय व जेंडर स्पेशलिस्ट सहित टीम उपस्थित रहे
एक दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत आंचल गुप्ता हाई कोर्ट अधिवक्ता द्वारा पोक्सो एक्ट के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही सेंटर मैनेजर द्वारा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को भविष्य में किसी भी समस्या को निस्तारण करने महिला कल्याण विभाग द्वारा हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।