लखनऊ :
एलयू की छात्रा अंशिका त्रिवेदी को बॉयोकैमिस्ट्री में मिले दो गोल्ड मेडल।
दो टूक : लखनऊ विश्वविद्यालय में बॉयोकैमिस्ट्री विभाग में एम.एससी में वर्ष 2025 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली मेधावी छात्रा अंशिका त्रिवेदी को दो गोल्ड मेडल मिले हैं।
विस्तार :
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में लखनऊ विश्वविद्यालय के 68 वॉ दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित हुआ।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी विद्यार्थियों को मेंडल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 201 छात्र-छात्रों को मेडल दिए. इनमें 80% मेडल्स छात्राओं को मिले. साथ ही 126254 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों की डिग्री दी गई।
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉयोकैमिस्ट्री विभाग में एम.एससी में वर्ष 2025 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली मेधावी छात्रा अंशिका त्रिवेदी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान किए। अंशिका को अपने विभाग सहित पूरे विज्ञान संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दो गोल्ट मेडल मिले हैं। उन्हें राज्यपाल ने प्रोफेसर एस के अग्रवाल स्वर्ण पदक और प्रोफेसर एस के कृष्णन स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। आईटी कालेज से स्नातक करने के बाद अंशिका ने लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉयोकैमिस्ट्री विभाग में परास्नातक में शैक्षिक सत्र 2023-24 में दाखिला लिया था। लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.एससी में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के बाद अब अंशिका त्रिवेदी का चयन आईआईटी धारवाड़ में शोध के लिए हुआ है। अंशिका के पिता अजय त्रिवेदी वरिष्ठ पत्रकार जबकि माता संध्या त्रिवेदी गृहणी हैं। अंशिका ने बताया कि वो शोध कर दवाएं विकसित करना चाहती हैं।
◆कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है जहां इतने मेडल दिए गए इसमें नारी शक्ति टॉप पर रही है शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चे आज लगभग बराबर हो गए हैं आप लोगों ने मेहनत करके मेडल प्राप्त किए हैं आप सब का धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विश्वविद्यालय चाहे वह संपूर्णानंद विश्वविद्यालय आगरा विश्वविद्यालय गए तो वहां पर जो हजारों वर्ष पुराने पांडु लिपियों रखी है उनकी दुर्दशा को देखी इसलिए उन्हें दोबारा से लिखने का काम शुरू कराया है और इन्हें डिजिटल रूप से पूरे दुनिया के सामने रखने का काम शुरू कराया।
बॉयोकैमिस्ट्री विषय में मेडल लाकर पत्रकार की बेटी ने नाम किया रोशन।