लखनऊ :
शातिर चोर संग सर्राफा गिरफ्तार चोरी का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मदेयगंग पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर चोरी का सामान खरीदने वाले सर्राफा को गिरफ्तार चोरी का माल बरामद किया। और चोरी की घटना का खुलासा किया है। कब्जे से 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 02 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 01 जोडी कान का झाला, 01 अदद लाकेट सफेद धातु व 3,000 रुपये नगद बरामद।
थाना मदेयगंज पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार अन्जुम आरा पत्नी स्व० शकील अहमद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी 536/557 नियर फिरदौशिया मस्जिद थाना मदेयगंज खदरा लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे व कमरे के दरवाजे व बक्शे का ताला तोड़कर 15,000/- रूपये व दो जोड़ी बुंदे दो जोड़ी सोने की अंगूठी एक मंगलसूत्र सोने का दो जोड़ी चाँदी की पायल एक चाँदी का लाकेट चोरी कर लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-167/2025 धारा 305ए/331(3) बीएनएस० बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में माल मुल्जिमान की तलाश/पतारसी सुरागरसी हेतु घटनास्थल के आस पास के कैमरो की फुटेज चेक की गयी जिसमें एक व्यक्ति द्वारा घटना कारित की जा रही है। तत्पश्चात विवेचक उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा मुखबिर खास को तलब कर वीडियो फुटेज दिखायी जिस पर मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति द्वारा घटना कारित की गयी है उसका नाम फैसल उर्फ छोटू है जो कि किराये के मकान में पारस हास्पिटल के पास थाना मदेयगंज लखनऊ में रहता है।
दिनांक 03/04.09.2025 की रात्रि को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति फैसल उर्फ छोटू की तलाश हेतु खदरा चुंगी पर मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति फैसल उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की गयी जिसके द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये कुछ जेवरात मैने वाशु ज्वैलर्स रामलीला मैदान के पास थाना मदेयंगज लखनऊ के मालिक वाशु पुत्र राजेश निषाद को बेच दिये है जिस पर वासु पुत्र राजेश निषाद उपरोक्त को हिरासत में लेकर थाना हाजा पर लाकर नियमानुसार पूछताछ की गयी।
तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति 1. फैसल उर्फ छोटू की निशानदेही किराये के मकान पारस हास्पिटल के पास थाना मदेयंगज लखनऊ से चोरी गया माल 3,000/- रुपये नगद व 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद लाकेट सफेद धातु बरामद किया गया, 02. वाशु पुत्र राजेश उपरोक्त की निशानदेही वाशु ज्वैलर्स रामलीला मैदान के पास थाना मदेयंगज लखनऊ से चोरी गया माल 01 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी कान के झाला पीली धातु बरामद हुए।
दोनों व्यक्तियो के पास चोरी गये माल की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त फैसल उर्फ छोटू उपरोक्त का यह कृत्य जुर्म धारा- 3050/331(3)/317 (2) बीएनएस तथा अभियुक्त वाशु उपरोक्त का यह कृत्य जुर्म धारा 317(2)/317(4) बीएनएस का अपराध है, अभियुक्तगण को उनके द्वारा कारित अपराध से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
02-गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. फैसल उर्फ छोटू पुत्र अलीम निवासी मोहल्ला सिर्स टोला थाना तम्बौर जनपद सीतापुर हाल पता किराये का मकान पारस हास्पिटल के पास थाना मदेयंगज लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष
2. वाशु पुत्र श्री राजेश निषाद निवासी 538ख/ए22 रामलीला मैदान खदरा थाना मदेयगंज लखनऊ उम्र करीब 32 वर्ष (सुनार)
03-पंजीकृत/अनावरित अभियोग-
01-मु0अ0सं0-167/2025 धारा धारा-3050/331(3)/317(2)/317(4) बीएनएस थाना मदेयगंज लखनऊ
04-फैसल उर्फ छोटू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-307/24 धारा-8/21 एनडीपीएस थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0-55/23 धारा-380/411/413/457 भादवि थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ
3. मु0अ0सं0-663/2022 धारा-380 भादवि थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ
4. मु0अ0सं0-19/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना मडियांव जनपद लखनऊ
5. मु0अ0सं0-121/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना मडियांव जनपद लखनऊ
6. मु0अ0सं0-106/2024 धारा-305/317(2)/331(3) बीएनएस थाना सआदतगंज जनपद लखनऊ
7. मु0अ0सं0-752/2015धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरंगज जनपद लखनऊ
8. मु0अ0सं0-65/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरंगज जनपद लखनऊ
9. मु0अ0सं0-69/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरंगज जनपद लखनऊ
10.मु0अ0सं0-77/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
11.मु0अ0सं0-94/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
12. मु0अ0सं0-186/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
13. मु0अ0सं0 222/2020 धारा 380/411/457 भादवि थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ
14.मु0अ0सं0-706/2016 धारा 379/411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ
15.मु0अ0सं0-491/2019 धारा-380/411/454 भादवि थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
16. मु0अ0सं0-291/2017 धारा 394 भादवि थाना रामकोट जनपद सीतापुर
17.मु0अ0सं0-347/2017 धारा 380/411/457 भादवि थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
18. मु0अ0सं0-351/2017 धारा 401/411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना तम्बौर सीतापुर
19. मु0अ0सं0-29/2019 धारा 380 भादवि थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
20.मु0अ0सं0-463/2019 धारा 380/411/457 भादवि थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
21. मु0अ0सं0-12/2020 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम थाना तम्बीर जनपद सीतापुर
22. मु0अ0सं0-202/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
23.मु0अ0सं0 454/2021 धारा-25(1 बी) आयुध अधिनियम थाना तम्बौर जनपद सीतापुर।
05-अपराध का तरीका-
अभियुक्त फैसल द्वारा वादिनी की गैरमौजूदगी में वादिनी के घर के दरवाजे व कमरे के दरवाजे व बक्शे का ताला तोड़कर 15,000/- रूपये व दो जोड़ी बुंदे दो जोड़ी सोने की अंगूठी एक मंगलसूत्र सोने का दो जोड़ी चाँदी की पायल एक चाँदी का लाकेट चोरी करना। अभियुक्त वाशु उपरोक्त द्वारा चोरी गयी सोने की ज्वैलरी लालचवश औने-पौने दाम पर खरीदने का अपराध कारित करना।