गौतमबुद्धनगर में कीटनाशी कारोबारियों के लिए IPMS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य!!
देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 17 सितंबर 2025।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा कीटनाशकों के स्टॉक और विक्रय पर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आई०पी०एम०एस० (इंटीग्रेटेड पेस्टीसाइड्स मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल तैयार किया गया है। जनपद के सभी कीटनाशी कारोबारियों को इस पोर्टल www.ipms.gov.in पर तत्काल ऑनलाइन पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि केवल वही डीलर कीटनाशक खरीद-बिक्री कर सकेंगे, जो पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे। नियत समय में पंजीकरण न कराने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं नियमावली 1971 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस निलंबित/निरस्त भी किया जा सकता है।