जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली व आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा की!!
गौतमबुद्धनगर, 11 सितंबर 2025
दो टूक :: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में स्टांप शुल्क, वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने और वाणिज्य कर विभाग को जीएसटी वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं खनन विभाग को अधिक एनफोर्समेंट कार्य कर लक्ष्य की प्राप्ति पर जोर देने को कहा गया।
इसके बाद आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने की चेतावनी भी दी गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम वित्त व राजस्व अतुल कुमार, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, एडीएम न्यायिक भैरपाल सिंह समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।।
