नोएडा सेक्टर-24 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 वाहन चोर गिरफ्तार – 2 स्कूटी और 1 बाइक बरामद!!
दो टूक:: नोएडा : थाना सेक्टर-24 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी की दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान यश गौतम (25 वर्ष) निवासी बुलंदशहर और राजीव शर्मा (24 वर्ष) निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो इस समय मयूर विहार फेस-3, दिल्ली में रह रहे थे।
इनके खिलाफ थाना सेक्टर-24 नोएडा व दिल्ली में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। बरामदगी में शामिल वाहन हैं:
- स्कूटी एक्टिवा (UP21BP1193)
- स्कूटी एक्टिवा (DL12SK9410)
- मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (DL5SCL2299)
👉 पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी वाहन चोरी कर दिल्ली-एनसीआर में खपाते थे।।
