गुरुवार, 11 सितंबर 2025

बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को दबोचा, अवैध चाकू बरामद!!

शेयर करें:


बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को दबोचा, अवैध चाकू बरामद!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 11 सितंबर 2025।
थाना बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी में वांछित अभियुक्त रोबिन पुत्र सुलेन्दर को साईट-4 क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया है।


पुलिस के अनुसार, रोबिन शातिर किस्म का अपराधी है और एक सक्रिय गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह का सरगना विशाल उर्फ मोनू है, जबकि रोबिन, तनिष्क और पुनीता इसके अन्य सदस्य हैं। गिरोह के सरगना विशाल उर्फ मोनू और तनिष्क को 9 सितंबर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान तथा अभियुक्ता पुनीता को 10 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


गिरफ्तार अभियुक्त


  • नाम: रोबिन पुत्र सुलेन्दर
  • निवासी: ग्राम थोना, थाना खानपुर, बुलन्दशहर (वर्तमान पता जे.के. कॉलोनी, दादरी, गौतमबुद्धनगर)


अभियोग और आपराधिक इतिहास


  • मु0अ0सं0 427/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएस थाना बीटा-2
  • मु0अ0सं0 428/2025 धारा 109/317(2)/345 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2
  • मु0अ0सं0 431/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बीटा-2


बरामदगी


  • 01 अवैध चाकू

पुलिस का कहना है कि गिरोह के बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।।