बुधवार, 10 सितंबर 2025

सलारपुर में अवैध निर्माण पर फिर अटकी कार्रवाई, भू माफियाओं के आगे नतमस्तक प्राधिकरण!!

शेयर करें:


सलारपुर में अवैध निर्माण पर फिर अटकी कार्रवाई, भू माफियाओं के आगे नतमस्तक प्राधिकरण!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
सलारपुर इलाके में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पहुंची नोएडा अथॉरिटी की टीम भारी पुलिस बल के साथ भी कार्रवाई पूरी करने में विफल रही। लगातार दूसरे दिन प्राधिकरण की कार्रवाई भू माफियाओं के दबाव में रुकती हुई नजर आई। नतीजा यह रहा कि अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाने के बजाय, निर्माण कार्य तेजी से जारी है और प्राधिकरण लाचार दिखाई दे रहा है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा है। भू माफियाओं ने खुलकर निर्माण इसलिए किया क्योंकि प्राधिकरण के जीएम, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, इंजीनियर, सर्किल ऑफिसर, सुपरवाइजर और लेखपाल जैसे जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद रखीं। आरोप है कि इन्हीं की लापरवाही और छत्रछाया में जमीन पर कब्जा और अवैध इमारतें खड़ी हो रही हैं।


सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब अधिकारियों की मौजूदगी में ही यह निर्माण हुआ, तो कार्रवाई का खौफ किसके लिए है? क्या प्राधिकरण केवल दिखावटी कार्रवाई कर रहा है? और क्या कभी उन अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी, जिनकी नाक के नीचे ये अवैध इमारतें तैयार हुईं?


स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों ने प्राधिकरण से सवाल किया है कि जब भू माफिया दिन-रात निर्माण कर सकते हैं तो कार्रवाई करने वाले दल क्यों पीछे हट जाते हैं। क्या यह केवल रस्म अदायगी भर रह गई है, या फिर भू माफियाओं की पकड़ इतनी मजबूत है कि प्रशासन भी नतमस्तक हो चुका है?


नोएडा के शहरी ढांचे और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यह मामला अब बहस का विषय बन चुका है कि आखिर कब तक प्राधिकरण और उसके अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहेंगे।।