नोएडा में पैसे के विवाद पर युवक की बेरहमी से पिटाई, हालत नाज़ुक!!
घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सचिन ने पैसे के विवाद को लेकर युवक को अपने घर बुलाया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान युवक बेहोश होकर गिर पड़ा।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाकर फेज-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि पुलिस से जुड़े लोगों के परिवारजन अकसर रौब दिखाने की कोशिश करते हैं। लोगों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।।
