ग्रेटर नोएडा: बस से टकराई कार, दो लोग गंभीर घायल!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सूरजपुर कोर्ट जा रही सेंट्रो कार अचानक आगे चल रही तेज़ रफ़्तार बस से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे पीछे आ रही कार टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। टक्कर में एक बुजुर्ग के सीने में गंभीर चोटें आईं, वहीं पीछे बैठे युवक का पैर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और कार को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।।
