बुधवार, 10 सितंबर 2025

नोएडा सेक्टर-51 में नकाबपोशों का तांडव, घर के बाहर खड़ी कार पर हमला!!

शेयर करें:


नोएडा सेक्टर-51 में नकाबपोशों का तांडव, घर के बाहर खड़ी कार पर हमला!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा।। गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र में बड़ी वारदात सामने आई है। नोएडा सेक्टर-51 स्थित एक मकान के बाहर नकाबपोश बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए खड़ी कार पर ईंट-पत्थरों और डंडों से हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।


जानकारी के मुताबिक, बदमाश गाड़ी में बैठकर सुरक्षा गार्ड को धमकाते हुए पहुंचे और देखते ही देखते कार पर टूट पड़े। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद गहरी नाराजगी जताई है और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि हाई-प्रोफाइल सेक्टर में इस तरह की वारदातें सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी ।।