बुधवार, 10 सितंबर 2025

बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाली वांछित महिला आरोपी को दबोचा!!

शेयर करें:


बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाली वांछित महिला आरोपी को दबोचा!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर।। थाना बीटा-2 पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं में वांछित महिला अभियुक्ता पुनिता पुत्री मुन्नू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता एक सक्रिय गिरोह की सदस्य है, जिसका सरगना विशाल उर्फ मोनू है।


इस गिरोह के दो सदस्य विशाल उर्फ मोनू और तनिष्क को पुलिस पहले ही चोरी की बाइक, मोबाइल व अवैध हथियारों के साथ मुठभेड़ के बाद जेल भेज चुकी है। वहीं, गिरोह का तीसरा सदस्य रोबिन अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ बीटा-2 थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।।