बुधवार, 10 सितंबर 2025

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन व जिला शिक्षा- प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा के संयुक्त तत्त्वावधान में डीएलएड प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षित शिक्षको का कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम सम्पन्न

शेयर करें:
गोण्डा।
अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन  और जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा के संयुक्त तत्त्वावधान में डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षित शिक्षको का कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें एक सैकड़ा प्रतिभागी मौजूद रहे।
डायट परिसर में सम्पन्न काउंसलिंग में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बंगलौर मुख्यालय से पधारे रिक्रूटमेंट अफसर सुब्रत मिश्र व पीयूष शुक्ल ने दो बैच में प्रतिभागियों को फाउन्डेशन के कार्यऔर मोटो से परिचित कराते हुए उनकी अभिरुचियों और क्षमताओं पर बात की। साथ ही अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के द्वारा सुलभ करायी जा रही शैक्षिक सेवाओं से भी परिचित कराया। नियुक्ति की प्रक्रिया और सेवाशर्तों से प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि हमारे फाउन्डेशन में शिक्षक और संदर्भदाता के दो अलग अल्ला प्रकार के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न की जानी है। अंतिम चरण में सफल अभ्यर्थियों को सम्मानजनक वेतन- भत्तों के साथ साठ वर्ष की आयु तक सेवा का अवसर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को आनलाइन फार्म अप्लाई करना होगा। 
डायट प्राचार्य/ उपशिक्षा निदेशक कमलापति निपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे अभ्यर्थियो' को प्रेरित किया। काउंसलिंग संयोजक रघुनाथ पाण्डेय तथा प्रभारी ओकार चौधरी ने बताया कि इस काउंसलिंग में 2021- 2022- 2023 बैच के एक सौ प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया और आनलाइन फार्म भी अप्लाई किया। आगामी 19 सितम्बर को आनलाइन परीक्षा होगी।