गौतमबुद्धनगर: निर्वाचन संबंधी लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न!!
देव गुर्जर!!
बैठक में निर्वाचक नामावली में दर्ज 100 प्लस मतदाताओं का सत्यापन, सेक्शन क्रिएशन, सेम ईपिक-सेम नेम की कार्यवाही का सत्यापन, ईआरओ/एईआरओ प्रशिक्षण तथा बीएलओ आई कार्ड की डाउनलोडिंग आदि विभिन्न कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि 100 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं के रिकॉर्ड का शीघ्रता से सत्यापन किया जाए ताकि त्रुटि या डुप्लीकेशन समाप्त हो सके। साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाता प्रबंधन को सुव्यवस्थित बनाने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि मतदाता सूची से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। बीएलओ आईडी कार्ड शीघ्र जारी करने तथा ईआरओ/एईआरओ प्रशिक्षण निर्धारित समय पर कराने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार, तहसीलदार दादरी ओमप्रकाश पासवान, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा एवं अन्य एईआरओ उपस्थित रहे।।
