मिशन शक्ति अभियान में बालिका सशक्तिकरण की अनोखी पहल!!
दो टूक :: नोएडा, 23 सितंबर 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शारदीय नवरात्र से शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस 30 दिवसीय विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना, अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और समाज को महिला सुरक्षा व अधिकारों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाना है।
इसी कड़ी में नोएडा के एसीपी प्रथम श्री प्रवीण कुमार ने आज कंपोजिट विद्यालय परथला खंजरपुर में छात्राओं को जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और साइबर सुरक्षा के महत्व पर छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस सदैव उनके साथ खड़ी है।
कार्यक्रम की सबसे खास पहल रही, जब कक्षा 8 की छात्रा शिवानी को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम (सेक्टर-6) की जिम्मेदारी का अनुभव कराया गया। छात्रा ने पुलिस अधिकारी के रूप में खुद को महसूस करते हुए नेतृत्व और जिम्मेदारी की अहमियत को समझा। यह पहल छात्राओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।
पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि मिशन शक्ति का मकसद केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं के लिए ऐसा माहौल बनाना है, जहां वे सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस करें। इसी के साथ साइबर क्राइम जैसे आधुनिक अपराधों से बचाव को लेकर भी छात्राओं और समाज को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इस तरह मिशन शक्ति का पांचवां चरण न सिर्फ सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, बल्कि नई पीढ़ी की बालिकाओं को नेतृत्व और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे रहा है।