बुधवार, 24 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक्सपो मार्ट सेंटर पहुंचे, जहाँ उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। पीएम के आगमन से पहले मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया।


कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी गई है। जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे हुए हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस भव्य आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे।


यह आयोजन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए व्यापार, निवेश और नए अवसरों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।