🚨 पीआरवी की तत्परता से बचीं पाँच जिंदगियाँ!!
दो टूक :: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
🟥🟦🟥🟦
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट की पीआरवी टीम लगातार मानवीय दृष्टिकोण और संवेदनशीलता के साथ तत्परता से कार्य कर रही है। महिलाओं के प्रति संवेदनशील मामलों, सड़क दुर्घटनाओं और आत्महत्या जैसी गंभीर परिस्थितियों में पीआरवी कर्मियों ने समय पर पहुँचकर कई लोगों की जिंदगियाँ बचाई हैं।
दिनांक 01.08.2025 से 23.09.2025 तक पीआरवी की उल्लेखनीय कार्यवाहियाँ:
👉 थाना बादलपुर क्षेत्र (02.08.2025) – फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पीआरवी कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर सुरक्षित बचाया।
👉 थाना दादरी क्षेत्र (21.08.2025) – रेलवे ट्रैक पर बैठकर जान देने जा रहे युवक को पीआरवी टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बचाया।
👉 थाना सूरजपुर क्षेत्र (30.08.2025) – एलजी कंपनी के पास ट्रक दुर्घटना में फंसे व्यक्ति को पीआरवी ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया।
👉 थाना सेक्टर-58 क्षेत्र (18.09.2025) – इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर मिर्गी के दौरे से गिरी महिला को पीआरवी ने एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल भिजवाया।
👉 थाना सेक्टर-58 क्षेत्र (21.09.2025) – जहरीली दवा खाने वाले व्यक्ति को पीआरवी कर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुँचाकर जीवन बचाया।
इन घटनाओं में पीआरवी टीम ने न केवल असाधारण तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया, बल्कि पाँच परिवारों को अपूरणीय क्षति से बचाया। मौके पर मौजूद आमजन और परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की सराहना की।
🟥🟦🟥🟦
यह प्रयास पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की कार्यकुशलता और जनसुरक्षा के प्रति समर्पण का परिचायक है, जो समाज में पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।।