रविवार, 28 सितंबर 2025

धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस का सक्रिय हस्तक्षेप!!

शेयर करें:


धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस का सक्रिय हस्तक्षेप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर!!

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मार्गदर्शन में, डीसीपी नोएडा और एडीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में, एसीपी प्रथम नोएडा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने थाना सेक्टर-20 और सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत निठारी, छलेरा, सलारपुर और सदरपुर में शांति व्यवस्था की समीक्षा की।


इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के धर्मगुरुओं और समाज के संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद किया और सभी को आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।


एसीपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य समाज में समानता, सौहार्द और शांति सुनिश्चित करना है।


पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से साझेदारी और जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया, ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।