🚨 ऑपरेशन क्लीन-2: सूरजपुर पुलिस ने 118 सीज वाहनों की नीलामी कराई, 11 लाख से अधिक की सर्वाधिक बोली लगी!! 🚨
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: नोएडा, 28 सितंबर 2025।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत थाना सूरजपुर पुलिस ने आज माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त करने के बाद सीजशुदा 118 वाहनों की नीलामी सफलतापूर्वक कराई। यह अभियान कमिश्नरेट द्वारा लावारिस वाहनों के निस्तारण और कानूनी रूप से उनका नियमन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
नीलामी के दौरान वाहनों का मूल्यांकन परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर द्वारा किया गया। कुल 25 प्रतिभागियों ने इस नीलामी में भाग लिया, जिसमें सर्वाधिक बोली नागेश त्यागी ने लगाई और 11 लाख 10 हजार रुपये में वाहन खरीदा।
नीलामी के अवसर पर एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा, थाना प्रभारी सूरजपुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस कमिश्नरेट ने इस मौके पर कहा कि ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत लावारिस वाहनों की नीलामी और निस्तारण से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि शहर में अवैध वाहन रखने की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा।
इस कदम से पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और कानून के प्रति गंभीरता का भी पता चलता है। आगामी दिनों में कमिश्नरेट इस अभियान को और अधिक व्यापक बनाने की योजना बना रहा है ताकि सभी लावारिस और सीजशुदा वाहनों का उचित निपटान हो सके।।