निठारी में भाकियू लोकशक्ति का संगठन विस्तार, सैकड़ों लोग जुड़े!!
दो टूक :: नोएडा, आज — भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की संगठन विस्तार बैठक निठारी बारात घर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. रोहतास ने की, जबकि संचालन महानगर अध्यक्ष महेश तंवर द्वारा किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि संगठन की बढ़ती लोकप्रियता से प्रेरित होकर निठारी गांव के सैकड़ों लोग भाकियू लोकशक्ति से जुड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि "जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। यदि सरकार और प्राधिकरण ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो गाँवों का कड़ा विरोध झेलने के लिए तैयार रहें।"
आज संगठन से जुड़े नए साथियों में प्रमुख रूप से नरेश शर्मा, पियूष अंबावता, मनोज शर्मा, सन्नी कौशिक, नीरज जाटव, अकरम, प्रशांत, अरुण, नितिन, मनोज सैन, राहुल अंबावता, परविंदर, जयकिशन, कौशल, रवि जाटव, विमल शर्मा, अनिल नागर, अरविंद कुमार, अरुण कुशवाह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
बैठक में मुख्य रूप से परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर उपाध्यक्ष हरि अवाना, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, युवा उपाध्यक्ष गोविन्द अंबावता, हरेन्द्र बैसोया, बबलू यादव, विजयपाल भाटी, सुनील अंबावता, अरुण गौतम, लोकेश चौहान, कालू तंवर, बंटी सोलंकी, शफीक, राहुल यादव, पूरण यादव, अजय चौहान, दीपक गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।