ग्रेटर नोएडा: पुलिस-आरडब्लूए गोष्ठी में कानून-व्यवस्था व सुरक्षा पर चर्चा!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 04 सितंबर 2025।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने थाना बीटा-2 प्रभारी विनोद कुमार के साथ स्थानीय सोसाइटियों के आरडब्लूए अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की।
बैठक में कानून-व्यवस्था और यातायात पर विस्तार से चर्चा हुई। पुलिस अधिकारियों ने निवासियों को किरायेदारों का सत्यापन कराने, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को देने और सोसाइटियों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।
साथ ही साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियाँ भी साझा की गईं। उपस्थित नागरिकों को थानों में संचालित साइबर हेल्प डेस्क और महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।।