गुरुवार, 4 सितंबर 2025

गृर्जर का गौरव: चवन प्रकाश जी बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश!!

शेयर करें:

गृर्जर का गौरव: चवन प्रकाश जी बने हाईकोर्ट के न्यायाधीश!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। समाज के लिए गर्व का अवसर है कि गुर्जर समाज के होनहार और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व श्रीमान चवन प्रकाश जी, जो अब तक कानपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सेवाएं दे रहे थे, को उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।


दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से वकालत की शुरुआत कर उच्च न्यायालय तक का यह सफर न केवल उनके संघर्ष और समर्पण का परिणाम है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा का भी स्रोत है। न्यायमूर्ति चवन प्रकाश जी की यह उपलब्धि उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गुर्जर समाज के लिए सम्मान और गर्व की बात है।


गुर्जर समाज ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्षण समाज की एक नई पहचान और प्रेरणादायी यात्रा का प्रतीक है। समाज के वरिष्ठजन और युवाओं ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।


हम सभी की ओर से माननीय न्यायमूर्ति चवन प्रकाश जी को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ।
💐🎉