गुरुवार, 4 सितंबर 2025

गौतमबुद्ध नगर: जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न!!

शेयर करें:


गौतमबुद्ध नगर: जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति की समीक्षा बैठक संपन्न!!

देव गुर्जर!!

गौतम बुद्ध नगर से | 04 सितंबर 2025

दो टूक:: जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के सदस्यों और खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।


बैठक में मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 मीटर शूटिंग पिस्टल रेंज निर्माण, कबड्डी, बास्केटबॉल और जिम प्रशिक्षक नियुक्ति पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पास हुआ। साथ ही खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए स्टेडियम हॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाने पर सहमति बनी।


प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने स्टेडियम के जिम की मरम्मत व पीने के पानी हेतु आरओ सिस्टम लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ मंडल जितेंद्र यादव ने कहा कि खेल विभाग जिले के खिलाड़ियों को कम फीस पर बेहतर कोचिंग उपलब्ध कराएगा।


बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के खेल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी मनजीत सिंह सहित कई खेल संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।।