मंगलवार, 16 सितंबर 2025

त्योहारों को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील, जारचा थाने में गोष्ठी!!

शेयर करें:


त्योहारों को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील, जारचा थाने में गोष्ठी!!

देव गुर्जर!!

नोएडा।
दो टूक:: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में थाना जारचा पर स्थानीय संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में एसीपी-2 ग्रेटर नोएडा अजीत कुमार सिंह ने लोगों से आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।


उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, दुष्प्रचार या धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले कार्यों से दूर रहें और नियमों का पालन करें।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को आपसी भाईचारा बनाए रखने और सहयोग करने का संदेश भी दिया।।