नोएडा फेस-1 पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद!!
दो टूक :: नोएडा: थाना फेस-1 पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन पुत्र विशम्भर सिंह सैनी (उम्र 23 वर्ष), निवासी लाल सराय नगीना, जिला बिजनौर, वर्तमान में जे.जे. कॉलोनी सेक्टर-10, थाना फेस-1 नोएडा के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से सेक्टर-10 के पास से पकड़ा गया।
आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 387/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।।
