शनिवार, 13 सितंबर 2025

आजमगढ़ : विश्व हिंदू महासंघ भारत के द्वारा मनायी गयी महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि

शेयर करें:


 
 महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा खलनायक : अरुण कुमार साधु

 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
 दो टूक,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के कटार ताखा पुरब स्थित हनुमान मंदिर पर विश्व हिंदू महासंघ भारत के तत्वावधान में शुक्रवार को देर शाम महंत  ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी । इस दौरान वक्ताओ ने ब्रम्हलीन अवैद्यनाथ जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया । 
  विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार साधु और विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हिन्दुओ की रक्षा के लिए ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ जी ने जाति का बंधन तोड़ते हुए उन्होंने     डोम के परिवार के द्वारा बनाये भोजन को डोम के घर पर जाकर किया था। उन्ही के बताए हुए रास्ते और हिन्दुओ की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नारा दिया है कि बटोंगे तो कटोंगे । हमारे हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा नुकसान करने वाले महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू थे । ये दोनों खलनायक की भूमिका में रहकर देश के हिन्दुओ को बांटने का काम किया । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी एक नशेड़ी और सनकी नेता हैं । वह क्या बोलेगा । यह नही कहा जा सकता । आज के समय मे प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी राज में भारत का हर हिन्दू गर्व से कहता है कि मैं हिन्दू हू । 
 आयोजक जिला वरिष्ठ अध्यक्ष आद्या सिंह ने सभी का अंगवस्त्रम और माल्यार्पण करते हुए सभी लोगों का  स्वागत किया । इस अवसर पर केशव कुमार सिंह,रेखा सिंह,सुंदरम सिंह,राजेश कुमार शुक्ला, सन्तोष सिंह ,सुकेश सिंह,राणा सन्त सिंह,विंध्याचल सिंह,दिनेश सिंह,काशी नाथ पाण्डेय ,ओम प्रकाश मिश्रा ,योगेंद्र यादव,नकुल यादव,पप्पू गुप्ता आदि रहे । अध्यक्षता आद्या प्रसाद सिंह एवं संचालन रबिन्द्र सिंह ने किया ।