नोएडा: फेस-3 पुलिस ने वांछित अभियुक्त को दबोचा!!
दो टूक :: नोएडा!! 13 सितम्बर। थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी गौरव चौहान (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल 2025 को गौरव चौहान व उसके साथियों ने वादी के भाई को बुलाकर मारपीट की थी। पहले मामले में एनसीआर दर्ज हुई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और विवेचना के आधार पर इसे गंभीर धाराओं में मुकदमे में तरमीम किया गया। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त गौरव चौहान मूल रूप से ग्राम ममूरा का निवासी है और वर्तमान में पेनोसिस सोसायटी, सेक्टर-70 नोएडा में रह रहा था। उसके खिलाफ थाना फेस-3 में मु0अ0सं0 260/2025 धारा 115(2), 351(2), 352, 110 बीएनएस में मुकदमा दर्ज है।