गौतमबुद्धनगर में विधान परिषद निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण बैठक सम्पन्न!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 29 सितम्बर 2025: जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की तीनों तहसीलों—दादरी, सदर और जेवर—में कुल 13 मतदान केंद्र/पदाभिहित स्थल निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर स्नातक मतदाताओं को फार्म-18 और शिक्षक मतदाताओं को फार्म-19 प्रदान किए जाएंगे और भरे हुए फार्म वापस प्राप्त किए जाएंगे।
निर्धारित मतदान केंद्रों में दादरी तहसील के लिए श्री अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, एनटीपीसी विद्युत नगर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा, पंचशील बालक इंटर कॉलेज सेक्टर-91, बादामी देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसरख और परसंदी देवी पब्लिक स्कूल छपरौला शामिल हैं। सदर तहसील के लिए अमीचंद इंटर कॉलेज कासना, आईटीआई रुड़की नॉलेज पार्क-2, बिहारी लाल इंटर कॉलेज दनकौर और राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज बिलासपुर तथा जेवर तहसील के लिए जनता इंटर कॉलेज जेवर, इंटर कॉलेज रबूपुरा और पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर केंद्रों के रूप में नामित किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्धता से संपन्न कराएँ। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पात्र स्नातक एवं शिक्षक मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल हों और वोटर फॉर्म वितरण एवं संकलन की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं व्यवस्थित हो।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।