नोएडा: ऑपरेशन क्लीन-2 में 16 वाहनों की नीलामी, ₹1.96 लाख में सबसे अधिक बोली!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 29 सितंबर 2025:
थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत कुल 16 लावारिस वाहनों की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न कराई। इस अभियान के अंतर्गत वाहनों की समयावधि पूरी होने पर माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त किया गया।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान वाहनों का मूल्यांकन परिवहन विभाग, गौतमबुद्धनगर द्वारा किया गया। नीलामी में कुल 16 लोगों ने भाग लिया और सबसे अधिक बोली 01 लाख 96 हजार रुपये श्री बादल द्वारा लगाई गई।
इस अवसर पर एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा, एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा, थाना प्रभारी ईकोटेक-3 और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह अभियान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार लावारिस वाहनों के निस्तारण और ट्रैफिक व्यवस्थाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।