सोमवार, 29 सितंबर 2025

यूपीआईटीएस-2025 में रिकॉर्ड फुटफॉल, विदेशी निवेश और स्टार्टअप्स की भागीदारी से प्रदर्शकों के चेहरे खिले!!

शेयर करें:


यूपीआईटीएस-2025 में रिकॉर्ड फुटफॉल, विदेशी निवेश और स्टार्टअप्स की भागीदारी से प्रदर्शकों के चेहरे खिले!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 29 सितंबर, 2025 – उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) ने पाँचवें दिन अपने सफल समापन के साथ नए रिकॉर्ड स्थापित किए। इंडिया एक्सपो सेंटर में संपन्न इस पाँच दिवसीय आयोजन में 2,250 से अधिक प्रदर्शक और 5,07,099 से अधिक आगंतुक शामिल हुए, जिसमें 1,40,000 से अधिक व्यावसायिक और 3,66,364 आम आगंतुक थे।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने इस आयोजन की ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे उत्तर प्रदेश सरकार की दूरदर्शी डबल इंजन रणनीति का परिणाम बताया। श्री गोयल ने कहा कि राज्य की कुशल और प्रशिक्षित कार्यबल नीति ने निवेशकों को आकर्षित किया है और व्यवसायों के विस्तार के लिए मजबूत आधार तैयार किया है।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “उच्च गुणवत्ता, जीरो-डिफेक्ट और टिकाऊ विनिर्माण प्रक्रियाओं वाले युवा नवप्रवर्तक और स्टार्टअप भारत को वैश्विक पहचान दिलाएंगे”। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि इस शो में बने संपर्क दीर्घकालिक आर्थिक सहयोग और ठोस अनुबंधों में बदलें।

समापन सत्र में शामिल राज्य मंत्री और अधिकारीयों ने भी सरकार की औद्योगिक विकास नीतियों की सराहना की। एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान ने पारंपरिक शिल्प और स्थानीय उद्योगों के पुनरुद्धार की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं औद्योगिक विकास एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेश और व्यापार के लिए प्रतिस्पर्धी और विश्वसनीय गंतव्य बन चुका है।

अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई और उद्योग आलोक कुमार, आईएएस ने UPITS-2025 की उपलब्धियों का संक्षेप प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 85 देशों से 525 अंतर्राष्ट्रीय खरीदार, 1,40,735 घरेलू B2B खरीदार और 3,66,364 B2C विजिटर शामिल हुए। रूस इस बार “पार्टनर कंट्री” रहा और इंडिया-रशियन बिजनेस डायलॉग में 111 B2B मीटिंग्स आयोजित की गईं।

शो में 17 नॉलेज सेशंस, 113 स्टॉल, 8,300 से अधिक बिजनेस इंक्वायरी और 2,000 से अधिक छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। तीसरे संस्करण में लगभग ₹11,200 करोड़ की व्यावसायिक पूछताछ और 2,400 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिनकी कुल राशि ₹1,882 करोड़ रही।

इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के योगदान की सराहना की। अंतिम दिन चीनी और गन्ना विभाग द्वारा सतत विकास पर ज्ञान सत्र, रोबोटिक्स/एआई प्रतियोगिता और बैटल ऑफ बैंड्स जैसी युवा गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

समापन समारोह में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग के0 विजयेन्द्र पांडियन, एडिशनल आयुक्त राजकमल यादव, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

UPITS-2025 ने न केवल निवेश और व्यापार के अवसर बढ़ाए, बल्कि युवाओं और स्टार्टअप्स के लिए नवाचार और कौशल विकास का मजबूत मंच भी प्रस्तुत किया।