सोमवार, 29 सितंबर 2025

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: संस्कृति विभाग के कलाकारों ने प्रस्तुत किए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम!!

शेयर करें:


यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: संस्कृति विभाग के कलाकारों ने प्रस्तुत किए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 29 सितम्बर, 2025 – यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग ने कला और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस पांच दिवसीय महोत्सव में देश-प्रदेश की लोक एवं शास्त्रीय कलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समापन दिन, 29 सितम्बर को लखनऊ के अंदाज बैण्ड और श्री शिवम मिश्रा सूफी बैण्ड की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम का जादुई अनुभव बढ़ाया। सोनभद्र के श्री संतोष मादल की सिंहा नृत्य प्रस्तुति और प्रयागराज के श्री जलज श्रीवास्तव द्वारा कबीर गायन ने श्रोताओं को भक्ति और दर्शन का अनूठा संगम दिया। वहीं, नोएडा की सुश्री अनुराधा शर्मा की कथक प्रस्तुति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।

इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर नई पहचान देना था। कार्यक्रम ने न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि देश-विदेश से आए दर्शकों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत अनुभव कराया।

संस्कृति विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह महोत्सव कला, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का अवसर उपलब्ध कराया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत किया।

यह आयोजन उत्तर प्रदेश की विविध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक-शास्त्रीय कलाओं को एक मंच पर लाकर कला-संवर्धन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वैश्विक पहचान की दृष्टि से ऐतिहासिक पहल के रूप में स्थापित हुआ।।