सोमवार, 29 सितंबर 2025

✨ नवरात्र व दुर्गा पूजा पर गौतमबुद्धनगर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ✨

शेयर करें:


✨ नवरात्र व दुर्गा पूजा पर गौतमबुद्धनगर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था ✨

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर!!
नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में, एडीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती शैव्या गोयल व एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा माता पंडालों का दौरा किया।


इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। आयोजन समितियों को स्टॉल प्रबंधन, यातायात पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और अन्य सुरक्षा उपायों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।


थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही, सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने का आदेश दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।


नवरात्र व दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान पुलिस की यह चौकसी आमजन में सुरक्षा व भरोसे का माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।।