अम्बेडकर नगर :
जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन स्थलों पर परखी सुरक्षा व्यवस्था।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र में आयोजित आगामी मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एसडीएम आलापुर सुभाष सिंह क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह एवं खंण्ड विकास अधिकारी जहाँगीरगंज एवं रामनगर समेत सभी थानों के थानाध्यक्षों ने विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।एसडीएम ने प्रशासनिक टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चहोड़ा घाट, बिड़हरघाट,चाड़ीपुर घाट कम्हरिया घाट सहित आदि घाटों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया।अधिकारियों ने घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम सुभाष सिंह ने स्पष्ट कहा कि इस आयोजन पर बड़ी तादात में लोग यहां पहुंचते हैं,यहां पर्याप्त रोशनी,बैरिकेडिंग और सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने संबंधित विभागों को समय रहते तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया।इससे पहले चहोड़ा ग्राम पंचायत में विसर्जन स्थल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया।इस दौरान साफ-सफाई और बिजली व्यवस्था की समीक्षा की मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए एसडीएम ने खंण्ड विकास अधिकारी रामनगर एवं ग्राम प्रधान को तत्काल सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया, ताकि विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं और वाहनों को परेशानी न हो।क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होना चाहिए।प्रशासन की तैयारी हर स्तर पर पूरी की जा रही है और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर एडीओ पंचायत रामनगर एवं जहाँगीरगंज तथा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।