मंगलवार, 16 सितंबर 2025

लखनऊ :टीचर के बैंक खाते से जालसाजो ने निकले 95 हजार रुपए,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow: Fraudsters withdrew 95 thousand rupees from a teacher's bank account, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
टीचर के बैंक खाते से जालसाजो ने निकले 95 हजार रुपए,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक :लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के बजरंग नगर में रहने वाले एक शिक्षक के बैंक खाते से 95 हजार रुपए निकल गए जिसकी जानकारी होने पर शिक्षक ने अपने बैंक खाते पर रोक लगा कृष्णा नगर थाने पर शिकायत की है। कानपुर रोड बजरंग नगर में रहने वाले अजीत प्रताप सिंह राठौर पेशे से शिक्षक है जिसका वेतन बच खाता बैंक आफ इण्डिया शाखा, एलडीए कालोनी में है। शिक्षक के अनुसार चार दिन पूर्व बीते 10 सितम्बर की सुबह उनके मोबाइल पर खाते से 95 रुपए निकल जाने का मैसेज प्राप्त हुआ जिसपर उन्होंने अपने बैंक में संपर्क किया तो जानकारी मिला कि  किसी सुमित कुमार नामक युवक ने यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए है।शिक्षक ने अपने खाते को होल्ड करा कृष्णा नगर पुलिस से शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।