गौतमबुद्ध नगर में 17 सितंबर को किसान दिवस, कृषकों की समस्याओं का होगा समाधान!!
दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 16 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माह के तृतीय बुधवार 17 सितंबर को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के कृषक अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे।
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि किसान दिवस का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना है। उन्होंने जनपद के सभी कृषकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत करें।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि किसान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें।।
