मंगलवार, 16 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर :डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।||Ambedkar Nagar: Memorandum sent to the Chief Minister through DM.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक  : अंबेडकरनगर जनपद के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से संवद्ध पत्रकार प्रदेश के सुदूर अंचलों में आम जनमानस की समस्याओं को उठाने तथा शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से अपने-अपने अखबार के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाते हैं एवं कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण पत्रकारिता तथा लोकतंत्र को सशक्त धारा को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। ग्रामीण पत्रकार तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं का ध्यान देने वाला कोई नहीं है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अंबेडकरनगर ने 07सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा है। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन दारुलसफा या ओसीआर में किये जाने की मांग किया है। जिससे सुदूर जनपदों से आने वाले पत्रकारों को रूकने तथा प्रदेश स्तरीय बैठकों करने की समस्या का निदान हो सके। मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाय ताकि वह और उनके परिवार मुफ्त कैशलेस इलाज करा सके। इस योजना में केवल अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल किया जाय। जिनकी सूची जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किये जाने तथा साथ-साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाय। इनकी भी सूची जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जाय। ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच की जाय ताकि पत्रकारों का अनावश्यक उत्पीड़न रोका जा सके। राज्य एवं जिला स्तर पर स्थाई समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें कराई जाय तथा शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी संबंधित तहसील अध्यक्षों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल किया जाय। प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल ₹05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाय तथा इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाय ताकि शोकग्रस्त परिवार को संकट की घड़ी में सहारा मिल सके। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करके उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। इसके लिए जिला स्तर पर स्थाई समिति की बैठक बुलाकर असली और फर्जी पत्रकारों की पहचान की जाय तथा चिन्हित व्यक्तियों को नोटिस देकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाय। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, महामंत्री मनोज मद्धेशिया, संरक्षक शरीफ मसूदी, कृष्ण सिंह, लालमणि गौड़, योगेंद्र यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार तिवारी, रामबहादुर यादव, दिनेश वर्मा, डॉक्टर शाहिद अख्तर, संजय शर्मा, राजकुमार मौर्य, तहसील अध्यक्ष भीटी अनिल सिंह, मनीषा विश्वकर्मा, गिरजा शंकर गुप्ता, रवींद्र वर्मा, अनीश मंसूदी, डीएस यादव, बागी त्रिपाठी आदि पत्रकार मौजूद रहे।