शनिवार, 13 सितंबर 2025

गौतमबुद्ध नगर::ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, ₹8.80 लाख वसूले !!

शेयर करें:

गौतमबुद्ध नगर::ओवरलोड वाहनों पर बड़ी कार्रवाई, ₹8.80 लाख वसूले !!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 12 सितम्बर 2025।
परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 13 ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध चालान किया और ₹8 लाख 80 हजार प्रशमन शुल्क वसूला।


सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई सेक्टर 142, नॉलेज पार्क और बादलपुर क्षेत्र में की गई। सभी वाहनों को मौके पर निरुद्ध किया गया।


उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक जिले में 756 वाहनों के चालान और 506 वाहन बंद किए गए हैं, जिनसे कुल ₹3 करोड़ 28 लाख प्रशमन शुल्क वसूला जा चुका है।


ओवरलोडिंग के बड़े नुकसान


  • सड़क हादसों का खतरा बढ़ता है।
  • वाहनों की समय से पहले खराबी।
  • सड़कों को नुकसान और गड्ढों की समस्या।
  • ईंधन की ज्यादा खपत और प्रदूषण।
  • भारी जुर्माना, वाहन जब्ती और लाइसेंस निरस्तीकरण जैसी कानूनी कार्रवाई।
  • माल की डिलीवरी में देरी और व्यापार पर असर।


परिवहन विभाग की अपील


परिवहन विभाग ने सभी ट्रक चालकों और मालिकों से अपील की है कि वाहन की निर्धारित क्षमता का पालन करें। ओवरलोडिंग न केवल जानलेवा है बल्कि आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान भी पहुंचाती है।


सुरक्षित रहें, नियमों का पालन करें – ओवरलोडिंग से बचें।