जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया “ओरियेन्टेशन दीक्षारम्भ 2025” का शुभारम्भ !!
दो टूक:; गौतम बुद्ध नगर, 12 सितंबर 2025।
ग्रेटर नोएडा स्थित ईशान शिक्षण संस्थान में सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए “ओरियेन्टेशन दीक्षारम्भ 2025” कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया।
डीएम ने विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों में धैर्य व आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी और कहा कि दृढ़ संकल्प और परिश्रम से कोई भी बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
उन्होंने संस्थान के चेयरमैन डा. डी.के. गर्ग, सीईओ डा. तुषार आर्य और डा. अमन आर्य की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान ने वैदिक संस्कृति को जीवित रखने और आयुर्वेदिक सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान दिया है। इस मौके पर डीएम ने संस्थान को “सबसे उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान” की उपाधि प्रदान की और परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
विशिष्ट अतिथि आईएफएस (सेवानिवृत्त) डी.आर. बंसल ने विद्यार्थियों को एकाग्रता और कठिन परिश्रम का महत्व बताया। वहीं संस्थान के एल्यूमनी एवं मोटिवेशनल स्पीकर तपस दास महापात्रा और लेखिका व डिजिटल क्रिएटर कामिनी कुसुम ने छात्रों को कौशल विकास और सफलता के सूत्र बताए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को टी-शर्ट और मेडिकल किट वितरित की गईं।